लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में फिल्म एक्टर्स के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला फ्रॉड विराज त्रिवेदी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि एक मामले में ठग विराज को पुलिस लखनऊ जेल से सरकारी वाहन से पेशी पर गुजरात कोर्ट ले गई थी। तभी विराज त्रिवेदी ने पुलिस को चकमा दे दिया और फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार ठग ने सनी लियानी के नाम पर 18 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद लखनऊ में फिल्म स्टार्स को बुलाकर चैरिटी शो कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। ये तीनों पुणे और अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए।
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए लखनऊ के इकाना स्टेडिम में शो कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी की। हालांकि, जालसाज के फरार होने के बाद लखनऊ पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।