अमृतसर : गुरु नगरी मे बटाला रोड कुल्लू मिल स्ट्रीट में स्थित एक दवा फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने का मामला सामने आया है। धमाके के बाद इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि गली में आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए और करीब तीन लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना बड़ा था कि फैक्ट्री के सामने एक घर में मौजूद लोगो को फैक्ट्री के अंदर से कांच निकलकर पर लग गया। जिससे लोग घायल हो गए। उधर, फैक्ट्री मालिक का कहना है कि इस हादसे मे किसी की और तीनों लोगो को मामूली चोटें आई हैं। लेकिन ये धमाका फैक्ट्री के अंदर मशीन फटने से हुआ है। जिससे फैक्ट्री के अंदर काफी नुकसान हुआ है।
इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बटाला रोड स्थित कुल्लू मिल वाली गली में धमाका होने की खबर मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि मशीन में धमाका हुआ था। इस विस्फोट में लोग घायल भी हुए है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।