ऊना\सुशील पंडित: ऊना-पीरनिगाह रोड 30 सितंबर से लेकर 31 जुलाई, 2025 तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल ने बताया कि मलाहत पीरनिगाह सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग की जगह रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य को बिना किसी रूकावट के त्वरित एवं सुचारु रूप से करने के लिए यह आदेश जारी किये गए हैं। इस अवधि के दौरान विकल्प मार्ग के तौर पर हल्के वाहनों के लिए यातायात को बाया भड़ोलियाँ- मलाहत संपर्क मार्ग, चताड़ा से बसोली को जोड़ने वाले मेहतपुर- ऊना रोड और ऊना- पीरनिगाह रोड सभी प्रकार के वाहनों के लिए और रक्कड-बसोली को जोड़ने वाले मेहतपुर-ऊना रोड और पीरनिगाह – ऊना रोड पर हल्के और मध्यम वाहनों की आवाजाही रहेगी।