नवांशहरः गांव अमरगढ़ में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का कत्ल कर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद को लेकर गांव के रहने वाले मंजीत सिंह ने गांव के ही रहने वाले परमजीत सिंह को तलवार से हमला ककरके हत्या कर दी। इस घटना दौरान मृतक की पत्नी भी गंभीर जख्मी हो गई, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। जिसे मृतक परमजीत सिंह ने मंजीत सिंह को दिया था उसी बात को लेकर मृतक मंजीत के घर आया था और दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान मंजीत ने तलवार से हमला कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तथा मृतक परमजीत सिंह का शव अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है । वही सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी ।
गांव के ही रहने वाले रेशम सिंह ने बताया कि सुबह पता चला की गांव में ही एक हत्या का मामला सामने आया है। रेशन ने कहा कि मंजीत सिंह ने परमजीत सिंह से एक मोबाइल लिया था। जिसके बदले दोनों के बीच 2500 रुपए का लेन-देन था। आज सुबह परमजीत सिंह अपनी पत्नी को लेकर मंजीत सिंह घर आया और मोबाइल का बकाया पैसे की मांग की वहीं मंजीत सिंह के घर पर दोनों में पहले कहासुनी हुई, फिर दोनो की आपस में लड़ाई हो गई। मंजीत ने आनन फानन में घर में रखी तलवार लेकर परमजीत सिंह के सिर पर वार कर दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आरोपी ने उसकी पत्नी परमजीत कौर पर भी तलवार से वार किया। घटना में महिला की बाजू और कलाई पर चोटें आई है। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उस महिला को पीजीआई रेफर कर दिया गया ।
एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गांव अमरगढ़ से हत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर मिली जानकारी की परमजीत सिंह और मंजीत सिंह का आपस में झगडा हुआ था। इस घटना में परमजीत सिंह का कत्ल हो गया, जबकि उसकी पत्नी परमजीत कौर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद मंजीत सिंह तलवार लेकर फरार हो गया। फिलहाल बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।