अमृतसरः झब्बाल रोड स्थित मुले चक गांव में उस वक्त हादसा हो गया, जब बाबा बुड्ढा साहिब के दर्शन करने आ रहे एक परिवार की नई कार हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार मुले चक गांव से गुजरती हुई नहर के सूए में जा गिरी। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया मुल चक गांव से झब्बाल रोड़ को साथ जोड़ती गांव की इकलौती सड़क है, लेकिन नहर पर बने सूए का पुल काफी तंग है। जिससे चलते आए दिन दुर्घटनाएं होने का डर बना रहता है। गांव वासियों ने कहा कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन वह प्रशासन से मांग करते है कि पुल को थोड़ा चौड़ा किया जाना चाहिए ताकि हो रही घटनाओं से बचा जा सके।
दूसरी ओर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुले चक गांव के एक परिवार ने नई कार खरीदी थी और वह माथा टेकने के लिए बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारे गए थे। इस दौरान माथा टेककर जब वह वापिस लौट रहे थे तो मुले चक के सूए से आ रहे बाइक कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में गिर गई। हालांकि इस घटना दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं इस मामले को लेकर परिवार द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई गई।