लुधियानाः वेरका मिलक प्लाट के पास गड़वासु मोड़ के समीप देर रात 2 कारों में टक्कर हो गई। मामले की जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र के रहने वाले ब्रीजा कार चालक ने बताया कि वह गड़वासु की ओर से आ रहा था। इस दौरान अचानक दूसरी ओर से आई बोलेरो टेंपर चालक के उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
व्यक्ति ने कहा कि वह अपनी साइड पर सही दिशा में आ रहा था। इस दौरान दूसरे कार चालक ने उसे गाड़ी की ब्रेक लगाने का भी समय नहीं दिया और टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। व्यक्ति ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी में वह पढ़ाई करता है। आरोप है कि दूसरी कार में सवार दोनों युवक नशे में धुत थे। इस दौरान घटना की सूचना पीड़ित ने 112 पर कॉल की।
पी़ड़ित ने आरोप लगाए कि वह काफी समय तक फोन करता रहा। काफी समय के बाद पुलिस कर्मी आए और कहने लगे कि एरिया उनकी हद में नहीं आता है। पीड़ित ने कहा कि हरियाणा में 112 पर फोन किया तो 10 मिनट में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाती है। पीड़ित ने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दूसरी गाड़ी को थाने ले लगी है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।