पंजाब (रोपड़): सतलुज नदी पर बने पुल के पास स्कूली बच्चों को लेकर के जा रहा प्राइवेट ऑटो रिक्शा के पलटने का मामला सामने आया है। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे में बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान ऑटो चालक पानी की बोतल पकड़ रहा था और बोतल का एक हिस्सा हैंडल में फंसने के दौरान ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और पलट गया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान ऑटो में करीब 5 बच्चे बैठे हुए थे। घटना में बच्चों को मामूली चोटे आई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी सरकारी अस्पताल पहुंचे गए हैं।
उधर, घटना की सूचना मिलते निजी स्कूल के प्रिंसिपल अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल पूछा। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को तत्काल इलाज दिया गया है। फिलहाल बच्चों की स्कैनिंग की जा रही है। डॉक्टर का कहना है कि बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।