लुधियानाः भारत नगर चौक में स्थित ओवरसीज पार्टनर इमिग्रेशन के खिलाफ डिवीजन नंबर-5 में केस दर्ज किया है। शिकायत अमरीका में रहते लवली कौर और हरविंदर कौर की ओर से दी गई है। जिन्होंने एबेंसी को शिकायत दी कि उनकी फाइलें यूएस के लिए ओवरसीज पार्टनर की ओर से गलत तरीके से तैयार की गई है और बच्चों को गुमराह करके उनकी पढ़ाई का गैप पूरा करने की गलत सलाह देकर एबेंसी में फाइल लगाई गई।
जिसके बाद उनकी तरफ से मामला पुलिस कमिश्नर लुधियाना के ध्यान में लाया गया। वहीं दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि लवली कौर और हरविंदर कौर को गुमराह किया गया है और 40 लाख रुपए कंसलटैंसी की ओर से गलत ढंग से पेश कर फ्रैंडली लोन बताकर ज्यादा ब्याज पर पैसे बच्चों से वसूले गए है औऱ उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।