जालंधर (ens) : पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने एक लड़की को सड़क पर घसीटने की घटना को सुलझा हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पवनप्रीत सिंह उर्फ बग्गा पुत्र स्वर्गीय जसवंत सिंह निवासी मकान नंबर 573 लतीफपुरा, गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र सुखविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र सुखविंदर सिंह दोनों निवासी मकान नंबर 1490 अर्बन एस्टेट फेज 2 के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एडीसीपी आदित्य ने बताया कि लक्ष्मी पुत्री परागी लाल निवासी मकान नंबर 75/03 गार्डन कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसकी बहन काम से लौट रही थी। जब वह अपने घर के अंदर जाने लगी तो मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने बाइक रोक उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और भागने लगे। लक्ष्मी ने बाइक पर पीछे बैठे लड़के को पकड़ लिया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार उसे दूर तक घसीटते हुए ले गए। इस घटना मे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनो आरोपियों को घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल नंबर PB08-BE-1179 समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गगनदीप सिंह के खिलाफ पहले से ही तीन मामले लंबित हैं, जबकि पवनप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।