जालंधर,ENS- सेंट्रल टाउन में नकाबपोश लुटेरे ई-रिक्शा चालक पर दातर से हमला कर नगदी लूट कर ले गए। घटना की यह वरादात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक को घेरकर उससे मारपीट शुरु कर दी। जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो, लुटेरों ने उस पर दातर से हमला कर दिया।
ई-रिक्शा चालक गबरु ने बताया कि एक ऑटो वाले ने 2 लोगों को बैठाया, उन लोगों ने गली में जाने के बाद उन्होंने चाकू निकाल कर गल्ले में चाकू रखा दिया और मारपीट करके नगदी लूट कर ले गए।
ई-रिक्शा चालक ने बताया कि 1200 रुपए के करीब की नगदी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पर पहुंचे एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा के चालक से लूट की खबर सामने आई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।