बटाला। पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत चलाये गये अभियान के तहत विजिलेंस विभाग की टीम ने डेरा बाबा नानक और तहसीलदार लखविंदर सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव मंसूर के पीड़ित किसान सुखदेव सिंह सोही ने बताया कि उनकी जमीन की रिपोर्ट करने के बदले में तहसीलदार लखविंदर सिंह दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था और वह पिछले चार-पांच महीने से परेशान है।
जिससे हमने तंग आकर विजिलेंस विभाग गुरदासपुर को शिकायत दी और आज रिश्वत की पहली किस्त तहसीलदार लखविंदर सिंह को दी। विभाग की टीम ने तहसीलदार लखविंदर सिंह को उसके दो सहायकों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जब पत्रकारों ने विभाग के अधिकारियों से इस मामले पर बात करनी चाही तो वे मीडिया से बचते नजर आये।