नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सड़कों पर हाहाकार मचा हुआ है। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के बाद वहां दंगाई आवामी लीग पार्टी के लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसी के साथ अल्पसंख्यक भी हिंसा के शिकार है। गाड़ियों-दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है।
अब हालात और डरावने हो गए हैं। यहां एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित 24 लोगों को भीड़ ने जिंदा जला दिया। बांग्लादेश में हिंसा के बाद से ही लोग अवामी लीग पार्टी के एक नेता के होटल में रुके हुए थे। खबर है कि अज्ञात लोग आए और होटल को आग लगा दी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई। इधर, बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 199 यात्रियों और 6 नवजातों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा है।