सऊदी अरबः इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक सऊदी अरब के मक्का में भयंकर तूफान आया है। इस भीषण तूफान में वहां उमरा करने गए लोग काफी ज्यादा परेशान हुए। वहीं इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में सऊदी अरब के मक्का में स्थित प्रसिद्ध घंटाघर पर बिजली गिरती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में दुनिया के सबसे बड़े क्लॉक टावर पर बिजली गिर रही थी, जिससे पूरे शहर में रोशनी फैल गई।
ग्रैंड मस्जिद के साथ-साथ अबराज अल-बैत परिसर के पास मौजूद क्लॉक टावर पर बिजली गिरने के पलों को फोटोग्राफरों ने कैद कर लिया। मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में गर्मी के मौसम में आए तूफान ने उमरा करने वाले लोगों को परेशान कर दिया। फोटोग्राफरों ने ग्रैंड मस्जिद और पास के अबराज अल-बैत कॉम्प्लेक्स के क्लॉक टॉवर पर गिरी बिजली की कई घटनाओं को भी कैमरे में कैद किया, जो सऊदी अरब की सबसे ऊंची इमारत है।
बिजली गिरने का यह मनमोहक नजारा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्विटर के नाम से मशहूर एक्स पर बताया कि मक्का के अल-कक्कियाह इलाके में 24 घंटे के भीतर 45 मिलीमीटर (1.8 इंच) बारिश दर्ज की गई। मक्का निवासियों ने एएफपी के साथ जो फुटेज शेयर की है उसमें, ग्रैंड मस्जिद के बाहर तीर्थयात्रियों को हवा से गिरते हुए देखा जा सकता है, जिससे बारिश से भीगे फर्श पर भीड़ में कई लोग गिर गए।