
कैलिफोर्नियाः अमेरिका के तीन गे पुरुषों ने ‘तीन पिता वाले पहले परिवार’ के रूप में इतिहास में नाम दर्ज करा लिया है। हालांकि, इसके लिए तीनों पुरुषों को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। तीन गे पुरुषों ने दो सरोगेट मां और एक एग डोनर की मदद से एक बेटा और एक बेटी पैदा किए। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले इन तीनों पिताओं के नाम हैं, इआन जेनकिंस, एलन मेफील्ड, जेरेमी एलेन हॉजेज। इआन जेनकिंस पेशे से डॉक्टर हैं। इआन ने अब एक किताब लिखी है जिसमें बच्चे पैदा करने और बर्थ सर्टिफिकेट में तीन पिताओं के नाम दर्ज कराने के लिए किए गए संघर्ष को विस्तार से बताया है।

किताब का नाम है- बच्चे पैदा करने के लिए तीनों पिताओं को पहले तो मेडिकल प्रक्रियाओं पर काफी खर्च करना पड़ा, इसके बाद बच्चों के पैरेंट्स के रूप में नाम दर्ज कराने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। आखिरकार तीनों को अदालत में जीत हासिल हुई। अमेरिका के एक जज ने थ्रपल के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि इनके बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता के रूप में तीनों पुरुषों के नाम शामिल किए जाएं।

इआन और एलन करीब 17 साल से साथ हैं। जबकि तीसरे पार्टनर जेरेमी के साथ करीब 8 साल हुए हैं। इआन कहते हैं कि पाइपर (बेटी का नाम) के तीन पैरेंट्स हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। वे कहते हैं कि उनके खुद के भी तीन पैरेंट्स रहे हैं- मां, पापा और सौतेली मां। लेकिन इसको लेकर तो कोई कुछ नहीं सोचता था। सीएनएन के साथ इंटरव्यू में इआन ने कहा कि पैरेंट्स और बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट पर तीनों पिताओं का नाम दर्ज कराना जरूरी था। लेकिन उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया भावनात्मक रूप से थका देने वाली थी। इआन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अनुभव से अन्य लोगों की राह थोड़ी आसान होगी।