
एडमॉन्टनः विदेशोंं में लगातार खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हुए दीवारों पर नारे लिखने के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब ताजा मामला कनाडा के एडमॉन्टन से सामने आया है। जहां खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर यानी बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवार पर नारे लिखे है। दीवारों पर लिखे नारों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। वहीं दीवारों पर लिखे नारों को लेकर हिंदू समुदाय में अक्रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि कनाडा सरकार की नीतियों के कारण खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच जाते हैं।
उन्होंने ने कहा कि मंदिर की दिवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा में हिंदू सांसद चंद्रा आर्या नफरत भरी शब्दावली का प्रयोग किया गया है। खालिस्तानी समर्थकों ने लिखा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के सांसद आर्या हिंदू आतंकवादी हैं और ये एंटी कानाडा हैं। वहीं इस मामले को लेकर कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या भी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की तस्वीरों को रोड शो में दिखा ब्रैम्पटन और वैंकूवर में सार्वजनिक रूप से जश्न मनाया और घातक हथियारों को लहराया था। जैसा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं, खालिस्तानी चरमपंथी नफरत और हिंसा की अपनी सार्वजनिक बयानबाजी से आसानी से बच जाते हैं।
हिंदू-कनाडाई चिंतित हैं। एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह, मैं फिर से कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आह्वान करता हूं, इससे पहले कि ये बयानबाजी हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ भौतिक कार्रवाई में बदल जाए। बता दें कि बीते कुछ समय से कनाडा के हिंदू मंदिरों व समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने के बाद से भारतीय समुदाय चिंतित है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को घृणित शब्दावली के साथ नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खुलेआम हिंदुओं को निशाना बनाता है। बीते साल उसने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को भारत वापस जाने का आह्वान किया था।