वाशिंगटन। दुनिया के कई मुल्कों में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं। खासकर यूरोपीय देशों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ब्रिटेन के साथ ही फ्रांस में भी कोरोना की नई लहर नजर आ रही है। फ्रांस में शनिवार को एक दिन में कोरोना के रिकार्ड एक लाख चार हजार 6 सौ ग्यारह नए मामले पाए गए। वहीं ब्रिटेन में क्रिसमस को देखते हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े नहीं बताए जा रहे हैं लेकिन शुक्रवार को 122,186 केस दर्ज किए गए थे। हालात को काबू में करने के लिए बोरिस जानसन की सरकार ने देश के कई हिस्सों में पाबंदियां सख्त कर दी हैं।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में रविवार से नए सख्त प्रतिबंध लागू हो गए हैं। वेल्स में रविवार से नाइटक्लब बंद हो जाएंगे और पब, रेस्तरां और सिनेमाघरों में अधिकतम छह लोगों को मिलने की अनुमति होगी। इनडोर आयोजनों में अधिकतम 30 लोगों को अनुमति दी जाएगी जबकि बाहरी आयोजनों में यह सीमा 50 लोगों की रखी गई है।
स्कॉटलैंड में बड़े आयोजनों में एक मीटर की शारीरिक दूरी जरूरी होगी। इनडोर कार्यक्रमों में उपस्थिति 100 लोगों तक सीमित होगी। बाहरी आयोजनों में सीमा 500 लोगों की रखी गई है। सोमवार से नाइट क्लबों को तीन सप्ताह के लिए बंद रखा जाएगा। उत्तरी आयरलैंड में भी नाइट क्लबों को भी बंद कर दिया है। इनडोर स्टैंडिंग इवेंट्स और डांस करने पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार से इनडोर सेटिंग में छह लोगों या एक ही घर के 10 लोगों की सीमा को अनुमति दी जाएगी।
प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और उनका मंत्रिमंडल सोमवार को हालात की समीक्षा कर सकता है ताकि तय किया जा सके कि इंग्लैंड में कहीं प्रतिबंधों की जरूरत है या नहीं। फिलहाल इस क्षेत्र में प्लान-बी लागू है जिसके तहत वर्क फ्राम होम के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क और COVID-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों दिखाना अनिवार्य किया गया है।
चीन में भी कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। चीन में एक दिन में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 158 स्थानीय संक्रमण के हैं। अधिकारी संक्रमण को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा वक्त में चीन में कोरोना के 2,011 एक्टिव केस है जिनमें से नौ की हालत नाजुक बताई जाती है। चीन में अभी तक कोरोना के 1,01,077 मामले आए हैं जबकि 4,636 की मौत हो चुकी है।