ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर व छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि रौशनी का यह त्यौहार जीवन के अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाता है। दीवाली सुख, समृद्धि तथा खुशहाली का प्रतीक है।
दीप पर्व को पंरपरागत उल्लास और गरिमा के साथ मनाने की कामना करते हुए दोनों नेताओं ने ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में ग्रीन पटाखे चलाने को ही अनुमति प्रदान की है, ऐसे में प्रदेशवासी राज्य सरकार के इस निर्णय में सहयोग करें व प्रदूषण को रोकने में मददगार बनें।
कंवर व सत्ती ने त्यौहारों के इस सीजन में कोरोना के प्रति भी विशेष सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि बाजारों में रौनक बढ़ गई है, इसलिए पर्व की खुशी के साथ कोरोना वायरस से बचाव के उपाय अपनाने आवश्यक हैं। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें तथा मास्क अवश्य लगाएं। फ्लू जैसे लक्षण आने पर अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं।
उन्होंने स्थानीय उत्पादों की खरीददारी की अपील भी की है। कंवर व सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। इसलिए सभी वस्तुएं स्थानीय बाजार से खरीदें, ताकि उन्हें बनाने वालों को प्रोत्साहन मिले।