ऊना /सुशील पंडित : ऊना पुलिस ने हिमाचल पंजाब वार्डर पर स्थित गांव पंडोगा में 43.23 ग्राम अफीम सहित करतारपुर जालंधर (पंजाब )के पांच युवकों को स्कॉर्पियो गाड़ी सहित काबू किया है। और जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली के मुलाजिम यातायात चैकिंग के लिए गांव पंडोगा में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या ( पीवी 08 एफ के 9090)को जांच के लिए रोका। स्कॉर्पियो गाड़ी में पांच लोग सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर 43.23 ग्रांम अफ़ीम बरामद की गई । आरोपितों को तुरंत प्रभाव से हिरासत में ले लिया गया।
आरोपित युवकों की पहचान अभी (24)पुत्र सतपाल सिंह निवासी मकान नंबर 95 मोहल्ला मंडी वाला डाकघर करतारपुर तहसील करतारपुर जिला जालंधर पंजाब , नवजोत गिल (23) पुत्र सतपाल सिंह वार्ड नं 10 करतारपुर जालंधर, पंकज थापर (26) वार्ड नं 9 मंडीवाला करतारपुर जालंधर, अभिषेक गिल (19) पुत्र विजय कुमार वार्ड नं 9 मंडीवाला करतारपुर जालंधर, आदित्य कुमार (19) पुत्र मनोज कुमार निवासी मंडी वाला तहसील करतारपुर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।