ऊना, रोहित शर्मा: अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन को लेकर गठित जिलास्तरीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विशेष न्यायालय स्थापित किए जाएंगे ताकि सांप्रदायिक दंगे या हिंसा भडक़ाने वाले अपराधियों पर कार्यवाही कर दोषियों को सजा दी जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को इनका लाभ मिल सके।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि यह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से मनरेगा के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 375 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है और 6872 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। जबकि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से 3 लोगों को औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस ऊना द्वारा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में इस समुदायों के 1180 बच्चों को एनएसपी के तहत राशन दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के 58 छात्र ऊना आईटीआई, 4 छात्र बंगाणा आईटीआई, 25 छात्र पूबोवाल, 6 छात्र वूमेन आईटीआई और 1-1 छात्र पंडोगा और गगरेट आईटीआई में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2019-20 में अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना के तहत 171 छात्रों को 1,71,000 की राशि, आईआरडीपी छात्रवृति योजना के तहत छठी से आठवीं के पात्र छात्रों को 7,35,250, मिडल मेरिट स्कॉलरशिप के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों को 2,57,030 रूपये की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा और गगरेट, पंडोगा तथा बंगाणा आईटीआई के प्रधानाचार्यों सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।
मनरेगा के तहत 375 अल्पसंख्यक परिवारों को दिया रोजगारः डीसी
Date:
Latest YouTube Videos
Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,