Tech: WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ बात करने के लिए करते हैं। यह अपने दोस्तों से कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है। कंपनी भी अपने यूजर्स की चैट को मजेदार बनाने के लिए कई फीचर्स देती है। लेकिन, कुछ लोग इस ऐप का इस्तेमाल गलत जानकारी और फेक तस्वीरें फैलाने के लिए भी करते हैं। कुछ लोग ऐप पर AI का इस्तेमाल करके बनाई गई फर्जी तस्वीरें भी शेयर करते हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी तस्वीर की सच्चाई आसानी से जान सकेंगे। यानी बिना व्हाट्सएप छोड़े ही आप पता लगा सकेंगे कि कोई तस्वीर असली है या नकली।
व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में हाल ही में ‘Search on web’ नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर Google Lens का इस्तेमाल करके किसी भी तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए यूजर को उस तस्वीर पर टैप करना होगा। जिसकी वह जांच करना चाहता है। फिर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। इससे यूजर को ब्राउजर खोलने या Google Lens ऐप चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिलहाल, ये नया फीचर सिर्फ व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसलिए, सभी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट होने में कुछ समय लग सकता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने दो नए फीचर्स भी लॉन्च किए थे। पहला फीचर यूजर्स को व्हाट्सप में ही कॉन्टैक्ट्स सेव करने की सुविधा देता है। वहीं, दूसरा फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह स्टेटस में लोगों को मेंशन करने की सुविधा देता है।