टेकः स्मार्टफोन कंपनी VIVO अपने कस्टमर्स के लिए खास स्कीम लेकर आया है। VIVO ने ग्राहकों के लिए महीने में 3 दिन (14, 15, 16 तारीख को ) खास सर्विस डेज का एलान किया है। इन तीन दिनों के दौरान VIVO के कस्टमर्स को कई तरह की सेवाएं मुफ्त या डिस्काउंट पर प्रदान की जाएंगी। VIVO का मानना है कि केवल बिक्री के दौरान ही नहीं बल्कि बिक्री के बाद भी अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जानी चाहिए।
VIVO सर्विस डेज का फायदा कैसे उठाएं?
VIVO सर्विस डेज हर महीने की 14, 15 और 16 तारीख को देशभर के 650 से ज्यादा ऑथराइज्ड VIVO सर्विस सेंटर्स पर आयोजित किए जाएंगे। आपको बस अपने नजदीकी VIVO सर्विस सेंटर पर जाना है। इन तीन दिनों के दौरान सर्विस कंसल्टेंट और मेंटेनेंस इंजीनियर्स की टीम अपनी विशेषज्ञता के साथ आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेगी।
इन एक्सक्लूजिव बेनिफिट्स में शामिल हैं: फ्री स्क्रीन गार्ड, फ्री बैक कवर, फ्री हैंडसेट क्लीनिंग, फ्री हैंडसेट चेकिंग, फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट, फ्री हैंडसेट सेनिटाइजेशन। साथ टेस्टी रिफ्रेशमेंट।