नई दिल्लीः BSNL आए दिन अपनी सर्विस को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। BSNL ने अपना नया लोगो भी दिखाया है। इसी के साथ BSNL अब 5G नेटवर्क पर भी काम कर रहा है। अभी BSNL का 4G नेटवर्क कुछ ही जगहों पर चल रहे हैं, जल्द ही पूरे देश में इसे चलाया जाएगा।
इसी के साथ BSNL ने अपने फाइबर इंटरनेट यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है जिसका नाम – नेशनल वाई-फाई रोमिंग है। इसका मतलब है कि आप BSNL के वाई-फाई हॉटस्पॉट पर बिना एक्स्ट्रा चार्ज के तेज इंटरनेट यूज़ कर सकते हैं, जिससे आपके डेटा का खर्चा कम होगा। इसी के साथ BSNL ने एक नया फाइबर टीवी भी लाया है, जिसमें 500 से भी ज्यादा चैनल हैं। ये सभी फाइबर इंटरनेट यूजर्स के लिए फ्री है और सबसे अच्छी बात ये है कि टीवी देखने के लिए जो डेटा खर्च होता है, वो आपके मासिक डेटा लिमिट में नहीं गिना जाएगा।
BSNL अपनी सर्विस को बेहत बनाने के लिए जल्दी ही ऐसी मशीनें लगाएगा जहां आप खुद ही अपना सिम कार्ड खरीद सकते हैं, चेंज कर सकते हैं या अपग्रेड कर सकते हैं। BSNL ने C-DAC के साथ मिलकर माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए एक स्पेशल 5G नेटवर्क भी बनाया है।
BSNL ने भारत में पहली बार D2D नेटवर्क शुरू किया है, जो सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को जोड़ता है. ये बहुत काम का होगा जब इमरजेंसी हो या दूरदराज के इलाकों में हों, तो आप इससे बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं।