स्पोर्ट्सः अंडर-19 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला ही मैच है। IPL मेगा ऑक्शन में सबसे युवा करोड़पति बनने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भारत से खेलते नजर आएंगे। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी विकेटकीपर साद बैग कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 लेवल पर पिछले दोनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। टीम ने 2021 और 2023 के एशिया कप में भारत को 2 विकेट और 8 विकेट से हराया। उससे पहले भारत ने लगातार 3 मैच जीते थे।
खिलाड़ियों की लिस्ट
भारत: मोहम्मद अमान (कप्तान), हार्दिक राज, वैभव सूर्यवंशी, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, समर्थ नागराज, निखिल कुमार, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, किरण चोरमाले, अनुराग कावडे, आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद इनान।
पाकिस्तान: साद बैग (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद तय्यब आरिफ, फरहान यूसुफ, शहजैब खान, हारून अरशद, अली रजा, अहमद हुसैन, मोहम्मद रियाजुल्लाह, उस्मान खान, अब्दुल सुभान, फहम-उल-हक, मोहम्मद हुजैफा, उमर जैब, मोहम्मद अहमद, नवीद अहमद खान।