
नई दिल्ली: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह की वापसी में थोड़ा और समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह IPL के पहले एक या दो सप्ताह नहीं खेल पाएंगे और संभवतः अप्रैल में ही मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ेंगे। बुमराह लोवर बैक इंजरी के चलते चल रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि, ‘बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है।
उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह IPL के शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे। वर्तमान स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनकी वापसी के लिए सबसे सही वक्त लगता है।’ जसप्रीत बुमराह इस स्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए पहले 3 या 4 मुकाबले मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट में इस बात का भी पता चला है कि बुमराह ने अभी तक पूरी ताकत से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। सूत्र ने कहा, ‘यह मानक संचालन प्रक्रिया है। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके कार्यभार और तीव्रता को बढ़ाएगी। जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी ताकत से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम उन्हें मंजूरी नहीं देगी।’
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अप्रैल में IPL में शामिल होने की उम्मीद है। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत को आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड का पांच टेस्ट मैच का दौरा करना है। लक्ष्य यह है कि बुमराह को इंग्लैंड में अधिक से अधिक टेस्ट के लिए फिट रखना है। रोहित शर्मा इंग्लैंड में भारत के कप्तान होंगे या नहीं इस बात की पुष्टी नहीं है। लेकिन रोहित के बाद चयनकर्ता अगर बुमराह की फिटनेस चिंताओं की वजह से किसी युवा कप्तान को नहीं चुनते हैं तो उन्हें (बुमराह) ही टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है।