![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
स्पोर्ट्सः पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इनकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अतर से हराया।
मैच के 38वें ओवर में फील्डिंग के दौरान रचिन रवींद्र चोटिल हो गए। माइकल ब्रेसवेल ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी, खुशदिल शाह ने स्वीप किया। गेंद मिड-विकेट की दिशा में रचिन की ओर गई, उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद को जज नहीं कर पाए। बॉल सीधे रचिन के माथे पर लगी और खून निकलने लगा। सपोर्ट स्टाफ उनके सिर पर कपड़ा रखकर उन्हें ग्राउंड से बाहर ले गया। रचिन दोबारा फील्ड पर नहीं उतर सके, उनका दूसरा मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।
वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रचिन को यह चोट खराब फ्लड लाइट्स की वजह से लगी। खराब रोशनी की वजह से वे कैच को सही तरह से जज नहीं कर पाए और गेंद उनके आंख के बिल्कुल पास में आकर लगी। इसके बाद फैंस फ्लड लाइट्स को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।