![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः आईसीसी ने आज आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया। दरअसल, जनवरी में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी की तरफ से मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ में टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जोमेल वारिकेन ने पुरस्कार अपने नाम किया। पिछले ही दिनों आईसीसी ने जनवरी के शानदार प्रदर्शन के लिए 3 खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार के लिए नोमिनेट किया था। जिसमें टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली के साथ ही वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकेन शामिल थे।
वहीं अब वारिकेन ने इस पुरस्कार को अपने नाम कर लिया है। जोमेल वारिकेन के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने 35 साल में पहली बार पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच जीता था। 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में वारिकेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट झटके। जिसमें दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 36 रन की पारी खेलने के साथ ही दूसरी पारी में गेंदबाजी में कमाल करते हुए 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को 120 रन से मात देने में अहम योगदान दिया।
जोमेल वारिकेन ने कहा कि “यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इस साल मेरा एक लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लेना था, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना शानदार होगा।” “मैं इसे अपने क्रिकेट करियर में एक छोटा कदम मानता हूं, और मैं और भी बहुत कुछ करने की उम्मीद करता हूं। मैंने अपने कप्तान से इस सीरीज में कुछ खास वादा किया था, खासकर तब जब मेरे पिता, जो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर हैं, ने मेरे लिए एक शानदार प्रदर्शन का प्रेडिक्शन किया था। मुल्तान का मेरे दिल में एक खास स्थान है। न केवल वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के कारण, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को घर से बाहर हराया, बल्कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने के कारण भी।”
वहीं आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी को दिया गया। इस कंगारू खिलाड़ी का प्रदर्शन जनवरी में काफी शानदार रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 मैचों में 106.50 की औसत से 213 रन बनाए। मूनी ने ये पुरस्कार जीतने पर कहा, “आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में नोमिनेट होना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट दिया।”