
NZ और IND दूसरी बार होगी आमने-सामने, सबकी नजरें टीम इंडिया पर
स्पोर्ट्सः भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेलने उतरेंगी। इस मेगा मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया पर रहने वाली है क्योंकि पिछली बार पाकिस्तान से फाइनल में हारकर टीम का सपना टूटा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पिछली सारी गलतियों को दूर करके उतरेगी। टीम इंडिया लगातार तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलने उतरने वाली है। 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज दोपहर 2.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली। भारत यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है। टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली। वहीं एक मैच टाई रहा। यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
ओवरऑल वनडे में भारत आगे
दोनों टीमों के बीच अब तक 119 वनडे खेले गए है। इसमें भारत ने 61 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा, 7 मैचों में परिणाम नहीं निकला है। जबकि एक मैच टाई रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आखिरी 6 वनडे लगातार जीता है। दोनों टीमें आखिरी बार इसी चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी, जब भारत को 44 रन से जीत मिली थी।