
2015 के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी S.A.
नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 बजे से लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका टीम का धाकड़ खिलाड़ी की चोट से पूरी तरह से ठीक हो गया है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका का मौजूदा उप-कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एडेन मार्करम को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका नॉकआउट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अब टीम के लिए राहत भरी खबर आई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने X पर जानकारी देते हुए लिखा कि एडेन मार्करम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच के चयन के लिए उपलब्ध हैं।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। ऐसे में प्रोटियाज टीम चाहेगी कि आज उस हार का बदला लेकर कीवी टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उसने 3 मैचों में 2 जीत हासिल की, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा था। प्रोटियाज टीम ने ग्रुप बी में टॉप पोजीशन के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में अपने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को धूल चटाई थी लेकिन अपने आखिरी मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना किया था। इस तरह कीवी टीम ने 3 मैच में 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।