
नई दिल्लीः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तो अपने नाम कर लिया है, लेकिन इस ट्रॉफी के दौरान दुनियाभर के खिलाड़ियों के रिटायर होने का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक करके कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जबकि कई खिलाड़ियों द्वारा कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया जा चुका है। जिसके बाद अब एक और नया नाम जुड़ गया है। वे हैं बांग्लादेश के क्रिकेटर महमूदुल्लाह का है। महमूदुल्लाह ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। हालांकि वे वनडे क्रिकेट ही खेल रहे थे, लेकिन अब वे इस फॉर्मेट से भी दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
महमूदुल्लाह की गिनती बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ियों में की जाती है। साथ ही वे अपने साथ काफी ज्यादा अनुभव भी लेकर आते हैं। आज उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट लिखी है। महमूदुल्लाह ने लिखा है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वे अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमेशा समर्थन किया। माता-पिता, ससुराल वालों खासकर ससुर और सबसे महत्वपूर्ण भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो बचपन से ही उनके कोच और मेंटर के रूप में साथ रहे हैं।
उन्होंने लिखा है कि पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जिन्होंने हर मुश्किल समय में साथ दिया। उन्होंने लिखा है कि लाल और हरी जर्सी में उनकी कमी खलेगी। हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं। अभी कुछ ही दिन पहले जब बांग्लादेश का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हुआ था, इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था और अब इसमें नया नाम महमुदुल्लाह का भी जुड़ गया है। दोनों का ही प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुछ खास नहीं रहा था, इसके बाद उन पर सवाल भी उठाने शुरू हो गए थे।
महमुदुल्लाह बांग्लादेश का अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिसने वनडे विश्व कप में तीन शतक लगाए हैं, जिनमें से दो शतक साल 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान आए थे। महमुदुल्लाह के करियर की बात करें तो उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 239 मैच हैं और इस दौरान उन्होंने 5689 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए महमुदुल्लाह ने 141 मुकाबलों में 2444 रन बनाने का काम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने चार रन बनाए थे। ये अब उनकी आखिरी इंटरनेशनल पारी भी बन गई है। बांग्लादेश की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में बिना एक भी मैच हारे वापस आना पड़ा था।