नई दिल्लीः इंडिया और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज होने जा रहा है। यह मुकाबला श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पिछले 27 सालों से श्रीलंका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है. अगर भारत आज का मैच हार जाता है, तो वनडे सीरीज में पिछले 27 सालों का बनी बनाई रुतबा भी खत्म हो जाएगी।
भारत ओर श्रीलंका के तीसरे मैंच में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी, क्योंकि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाने के की ओर बढ़ रहै हैं। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में 2 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में नंबर वन पर पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी शाहिद अफरीदी मौजूद हैं।