नई दिल्लीः शेयर मार्केट में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट हुई। कल की बड़ी गिरावट के बाद मार्केट लोअर लेवल पर खुद को समय देने की कोशिश करेगा। निफ्टी में कारोबार की शुरुआत 13 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 23927 के लेवल पर हुई, जबकि सेंसेक्स 11 अंकों की कमज़ोरी के साथ 79033 के लेवल पर ओपन हुआ। मार्केट खुलने के बाद निचले लेवल से ऊपर आने की कोशिश कर रहा है। हांलाकि ऊपर जाने के लिए कंसोलिडेशन फेस से गुज़रना होगा। निफ्टी ओपनिंग के बाद से 24000 के लेवल को अप्रोच कर रहा है। हालांकि इस लेवल पर निफ्टी को रजिस्टेंस मिल सकता है क्योंकि कल की गिरावट के बाद कॉल साइड में इस स्ट्राइक प्राइस पर सबसे अधिक ओआई बिल्ड अप हुआ है।
शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर में अच्छी खरीदारी आ रही है। निफ्टी 50 पैक से सनफार्मा, सिप्ला, डॉक्टर रेडीज़ जैसे फार्मा स्टॉक टॉप गेनर्स में दिख रहे हैं। अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइसजेज, एमएंडएम भी निफ्टी के टॉप गेनर्स में हैं। मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखाई दे रही है। दिन की शुरुआत में निफ्टी 50 इंडेक्स के लूज़र्स ऑफ द डे देखें तो पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, कोल इंडिया जैसे काउंटर गिरावट में हैं।
वीरवार को घरेलू बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका कारण मंथली एफएंडओ एक्सपायरी और कमजोर वैश्विक संकेत थे। रूस-यूक्रेन विवाद में वृद्धि और मिश्रित आर्थिक डेटा रिलीज़ के बाद अमेरिकी ब्याज दर ने भी मार्केट सेंटीमेंट को प्रभावित किया। निफ्टी निचले लेवल पर कंसोलिडेशन दिखा सकता है। डीआईआई केंद्रीय बजट का इंतज़ार करते दिख रहे हैं। संभवत: इसीलिए गुरुवार को एफआईआई की बड़ी सेलिंग को एब्सॉर्ब करने में उन्होंने कम रूचि दिखाई। किसी बड़े ट्रिगर के बाद डीआईआई अपनी बाइंग बढ़ा सकते हैं। एफआईआई ने भारतीय बाज़ारों में लगातार बिकवाली की है और अब भी यही सिलसिला जारी है।