नई दिल्लीः करवाचौथ का पर्व बहुत ही विशेष माना जाता है। इस पवित्र दिन पर महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा के लिए कठिन उपवास का पालन करती हैं। व्रत नजदीक आ रहा है। ऐसे में बाजारों में रौणके बढ़ती जा रही है। हर महिलाएं रात में सजसंवरकर चंद्र दर्शन करने के बाद छलनी से पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं। चंद्रमा के दर्शन करने से पहले महिलाएं मिलकर करवाचौथ की पूजा करती हैं। पूजा के लिए महिलाएं अपनी-अपनी थाली सजाकर लाती हैं। ऐसे में अगर आप पहली बार व्रत रख रही है और व्रत की पूजा सामग्री तैयार कर रही है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें, ताकि किसी भी तरह की कुछ छूट न जाए।
ऐसे सजाए करवा चौथ की पूजा सामग्री की थाली
– करवा माता और गणेशजी की तस्वीर या मूर्ति
– करवा माता की चुनरी, नए वस्त्र, गणेशजी और शंकरजी के नए वस्त्र
– मिट्टी का करवा, एक ढक्कन, एक थाली
– चांद देखने के लिए छलनी, लकड़ी की चौकी
– सोलह श्रृंगार की समाग्री, कलश, दीपक, रूई की बाती
– कपूर, अगरबत्ती, गेहूं, लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी
– अक्षत, हल्दी, चंदन, फूल, पान का पत्ता, कच्चा दूध, दही
– पिसी शक्कर या बूरा, शहद, गाय का घी, रोली, कुमकुम
– मौली या कलावा, मिठाई, लोटा या गिलास, दक्षिणा के लिए रुपए
– करवा चौथ व्रत कथा और आरती की एक पुस्तक
थाली में क्या-क्या रखें
करवाचौथ की पूजा की थाली को सजाने के लिए उसमें करवा, छलनी, दीपक, सिन्दूर, पानी का लोटा, मिट्टी की 5 डेलियां, कांस की सींकें और मिठाई।