
गुरदासपुर: बटाला के श्री हरगोबिंदपुर मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पुल बाब्बेहाली में लुटेरों द्वारा दो महिलाओं के भिड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नवा पिंड सरदारा के पास महिलाओ को लुटेरों ने 1:30 के करीब घेर लिया। जिसके बाद लूटपाट करते हुए लुटेरे और उक्त महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई।
इस दौरान महिला अमनप्रीत कौर पत्नी आकाशदीप सिंह निवासी बिधीपुर फाटक धारीवाल नहर में डूब गई। उक्त महिला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। डूबने वाली महिला अमनप्रीत कौर अपनी सास रूपिंदर कौर पत्नी स्व. राजविंदर सिंह के साथ स्कूटी पर अपने किसी रिश्तेदार से मिल कर लौट रही थीं। तभी रास्ते में लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर नहर में डूबी महिला की खोज मे गोताखोरों को महिला के शव को ढूंढ़ने लगा दिया है।
