
जालंधर (वरुण)। मकसूदां मंडी के आड़तियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन ने सर्कट हाऊस में एक मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में एसडीएम राहुल सिंधू, डीसीपी गुरमीत सिंह, एसपी रविन्दरपाल सिंह संधू, एडीसीपी डी सुडरविली, एसीपी जसविन्दर सिंह खैहरा, एसीपी हरविन्दर सिंह भल्ला, एसीपी ओम प्रकाश और मकसूदां मंडी की आड़ती एसोसिएशन के मैंबर शामिल हुए।
इस मीटिंग में डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिंग के दौरान प्रशासन ने आड़तियों को सोशल डिस्टैंस बनाकर सब्जी बेचने के निर्देश दिए। मंडी में यदि किसी व्यक्ति की तबीयत खराब नजर आई तो हैल्थ की विभाग की टीम उसी समय जांच करेगी। मंडी की साफ सफाई को लेकर एसडीएम राहुल सिंधू ने आड़तियों से सहयोग मांगा और मंडी को सैनीटाईज करने का आश्वासन भी दिया। एसीपी स्तर के 2 अधिकारी हर समय मंडी में तैनात रहेंगे।