
जालंधर, ENS: थाना शाहकोट की पुलिस ने खेत से ट्रॉली चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। आरोपियों की पहचान मेहतपुर निवासी युवराज सिंह उर्फ युवी और लुधियाना निवासी अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उक्त आरोपियों ने अपने ट्रैक्टर के साथ है ट्राली को चोरी किया था। चोरी करने के दो मोटरसाइकिल इस्तेमाल किए गए थे। जिन्हें बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत से रिमांड हासिल कर लिया है। ताकि आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों को ट्रेस किया जा सके।