
जालंधर,ENS : जालंधर-पठानकोट हाईवे पर ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल की पहचान राजविंदर कौर के तौर पर हुई है।
सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई राज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है। जिसके बाद वह टीम सहित मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक गुरमुख सिंह ने बताया कि उसे नींद आ गई थी।
जिस कारण कार के साथ टक्कर हो गई। कार में सवार महिला मामूली रुप से घायल हुई है। कार चालक कुलविंदर सिंह सही सलामत था। एएसआई राज कुमार ने कहा कि दोनों वाहनों को रोड से हटाया और ट्रैफिक को सुचारु करवाया।