अबोहर : गांव चूहड़ीवाला में आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जगदीश(40) निवासी धन्ना के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक देर शाम जगदीश का शव नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक परिजनों ने बताया कि जगदीश के दो बेटे व एक बेटी है और वह मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बीमार रहने लगा और आर्थिक तंगी के चलते वह दिमागी तौर पर भी परेशान था। परिजन ने बताया कि वह डॉक्टर से दवाई लेने के लिए घर से निकला। लेकिन वापिस घर नहीं पहुंचा। इसके बाद लोगों ने उसकी तलाश शुरू की।
गांव चूहड़ीवाल कोठी के पास नहर में किसी व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे गांव झूमियांवाली के लोगों ने उसकी पहचान की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।