
लुधियानाः बुड्ढा दरिया को साफ करने के प्रयास लगातार जारी है। इसमें संत सीचेवाल की भूमिका अहम है। इसको लेकर लोकलबाडी मिनिस्टर डा. रवजोत सिंह लुधियाना पहुंचे। जहां ट्रीटमेंट प्लांट में बैठक की। इसमें संत सीचेवाल, लोकल बाडी सेक्रेटरी समेत मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर शामिल हुईं।
डा. रवजोत ने बताया कि बुड्ढा दरिया को साफ करने का प्रयास लगातार जारी है। इसको लेकर कई सख्त फैसले भी लिए गए है। इंडस्ट्री और डायरी यूनिटों का सहयोग मिल रहा है। हालांकि अभी भी कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। अगर कोई नियमों के खिलाफ बुड्ढा दरिया में प्रदूषित पानी फेंकेगा तो उसका क्नेक्शन काटा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।