
जालन्धर: नैशनल टैस्टिंग एजैंसी द्वारा आयोजित फरवरी सैशन 2021 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस परीक्षा में आशिम सिक्का ने 98.18 परसैन्टाइल, मोहित नंदा ने 97.84 परसैन्टाइल, प्रीत कमल ने 96.18, इशांत जेठी ने 93.88, सुशांत यादव ने 92.13, जतिन मल्होत्रा ने 91.1 परसैन्टाइल, कुनाल जिंदल ने 89.58, विभु सिक्का ने 88.95 परसैन्टाइल, राजिबुल ने 86.46, हरशीन कौर ने 85 परसैन्टाइल, भानु दुग्गल ने 84.75 परसैन्टाइल, टीशा जैन ने 84.37, सजल जैन ने 84.20 परसैन्टाइल, राबिया ने 84.18, मान्या ने 83.75 परसैन्टाइल, ओम अरोड़ा ने 83.22, वंश कपूर ने 81.2 परसैन्टाइल अंक प्राप्त किए। इस मौके पर इनोसैंट हार्टस के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी है। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।