रोपड़ः बीती रात एक दुकान में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। रोपड़ के गुरुद्वारा सिंह सभा के नजदीक कोमल फोटो फ्रेम नाम की दुकान को आग लगी है। आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दुकान मालिक हरभजन सिंह ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात किसी का फोन आया कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही थी। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। दुकानदार के अनुसार 15 से 20 लाख का नुक्सान हुआ है।