तरनतारनः जिले में आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर फरार हो रहे है। वहीं रोजाना हो रही घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। ताजा मामला भिखीविंड तहसील परिसर के बाहर से सामने आया है। जहां जमीन की रजिस्ट्री कराने आए व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर चोर ने 10 लाख रुपये और जमीन के दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गया। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस संबंध में थाना भिखीविंड में दर्ज करवाई गई। बयान देते हुए अवकार सिंह उर्फ भक्का पुत्र नछत्तर सिंह निवासी भिखीविंड ने बताया कि उसने माड़ी गौर निवासी दिलबाग सिंह से 56 कनाल 10 मरले जमीन खरीदने का सौदा किया था। कल वह दिलबाग सिंह के साथ रजिस्ट्री कराने के लिए भिखीविंड तहसील परिसर गए थे। जब वह तहसील कांप्लेक्स में गाड़ी खड़ी करके रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए वसीका नवीस से बात कर रहा था, तो व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी ब्रेजा गाड़ी PB 02 M 7798 की ड्राइवर साइड की खिड़की को पत्थर से तोड़ दिया और अंदर से एक हरे रंग का लिफाफा निकाल लिया। जिसमें 10 लाख रुपए और जमीन के कागजात थे।
अवकार सिंह ने बताया कि उन्होंने लूट की सीसीटीवी फुटेज भिखीविंड पुलिस को दे दी है। अवकार सिंह ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त व्यक्ति को उसके साथियों सहित गिरफ्तार कर उसके पैसे व दस्तावेज वापस दिलाए जाएं। इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए भिखीविंड थाना प्रमुख मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अवकार सिंह के बयानों के आधार पर दिलबाग सिंह व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।