
तरनतारनः पंजाब में गोलियां चलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं जिले को रसूलपुर में नौजवान का हमलावारों ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान अजयवीर के रूप में हुई है। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले को लेकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल गया।
परिजनों का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अजय को गोलियां मारी गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
