![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
तरनतारनः पुलिस ने फर्जी आईपीएस महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भिखीविंड की पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान नाकेबंदी पर पुलिस वर्दी में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान सिमरजीत कौर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला खुद को आईपीएस अधिकारी बताने की कोशिश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि वह असल में कोई आईपीएस अधिकारी नहीं है। पुलिस ने महिला के खिलाफ पुलिस की वर्दी पहनकर कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। महिला से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।