
तरनतारनः खडूर साहिब के कस्बा खालड़ा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां शादीशुदा महिला ने प्रेमी को घर बुलाकर उसे खौफनाक सजा दे दी। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक और महिला दोनों की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद दोनों में प्रेम संबंध थे। मृतक की पहचान हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि आरोपी महिला की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा हैकि हरमनदीप सिंह को उसकी विवाहित प्रेमिका सरबजीत कौर ने जहरीली वस्तु देकर मौत के घाट उतार दिया। भिखीविंड पुलिस का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। थाना भिखीविंड के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हरमनदीप सिंह अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ श्री आनंदपुर साहिब होला-महल्ला देखने गया था। रात को 10 बजे हरमनदीप ने अपनी पत्नी को बताया कि वह दोस्त के घर रहेगा।
इसके बाद वह प्रेमिका सरबजीत कौर के पास पहुंच गया। हरमनदीप सिंह जब प्रेमिका सरबजीत कौर के घर पहुंचा तो वहां किसी बात पर दोनों में लड़ाई हो गई। इसके बाद सरबजीत कौर ने हरमनदीप को किसी चीज में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हरमनदीप सिंह की पत्नी राजविंदर कौर की शिकायत पर सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।