
तरनतारनः कसबा हरीके पतन के अधीन आते गांव बूह हवेलियों के पास एक नौजवान की लाश मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, हरीके खालड़ा रोड से गांव बूह हवेलियों की ओर जाने वाली सड़क पर राहगीर ने एक नौजवान की लाश पड़ी देखी, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं।
जिसके बाद उसने गांव वालों को बताया और उसके बाद हरीके पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना हरीके पतन के एसएचओ रंजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ रंजीत सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।