
जालंधर, ENS: सीआइए स्टाफ की टीम ने अमृतसर से हेरोइन की सप्लाई देने आए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर नशीला पदार्थ जब्त किया है। आरोपियों की पहचान अमृतसर शाहटा रोड खंडवाला रहने वाले पवन कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए ACP परमजीत सिंह ने बताया कि सीआइए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ भगत सिंह कालोनी के पास की गई नाकाबंदी पर मौजूद थे। जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित पवन कुमार को दबोच कर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी से एक किलो हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस आरोपी को माननीय अदालत मे पेश आकर रिमांड हासिल कर लिया है। आरोपित से मिली हीरोइन की राष्ट्रीय कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। पुलिस रिमांड दौरान यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित यह हेरोइन कहां से लेकर आया था।
