
फिरोजपुर: पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 2.5 किलो हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाता था और इसे पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और पूछताछ जारी है।
जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भुपिंदर सिंह ने बताया कि सीमा पार से लगातार हेरोइन की खेप भारत में बड़े पैमाने पर नशे की सप्लाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशा तस्कर से 12 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग ढाई किलो हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा के निकट स्थित गांवों में ड्रोन के जरिए नशे की खेप पाकिस्तान से भेजी गई है। पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पांच पैकेट हेरोइन के बरामद किये। जिनमें लगभग ढाई किलो हेरोइन थी। पुलिस नशा तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड जांच रही है और यह भी पता लगा जा रहा है कि वह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर आगे कहां सप्लाई करता था। आरोपी से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, जिस पर पुलिस आगे काम कर रही है और जल्द ही इस नेटवर्क का पूरा पर्दाफाश किया जाएगा। इसके अलावा नशा तस्करी में शामिल अन्य बड़े तस्करों की भी पहचान की जाएगी।
