
जालंधर (अनिल वर्मा)। शहर के वार्ड नंबर 41 कोहिनूर वाली गली में पिछले 15-20 दिन से बंद सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों के घरों में सीवरेज का पानी बैक मार रहा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस मामले में मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हम पहले ही कोरोना से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कितनी बार इलाका पार्षद को बताया लेकिन समस्या हल नहीं हुई। जब इस बारे में इलाका पार्षद लखविंदर सिंह से बात करने के लिए संपर्क किया तो उन्होने काल रिसीव नहीं की।