बरनाला: पंजाब में 13 नवबंर को चार सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है। वहीं उप चुनावों से आप पार्टी ने गुरदीप बाठ के खिलाफ कार्रवाई की है। आप पार्टी ने गुरदीप बाठ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर सांझा की है।
आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि पार्टी के संज्ञान में आया है कि आगामी उपचुनाव में आप आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और मीडिया में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। दरअसल, गुरदीप बाठ आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में आते थे और बाठ आप उम्मीदवार हरिंदर धालीवाल के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि बरनाला विधानसभा के उप चुनाव के लिए गुरदीप सिंह बाठ आप के टिकट के सबसे बड़े दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने सांसद और बरनाला के पूर्व विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के खास दोस्त हरिंदर धालीवाल को टिकट दे दिया। इसके तुरंत बाद गुरदीप सिंह बाठ ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिशें की गई। 7 दिन पहले उनकी तरफ से जिला योजना कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद उन्होंने इलाके के नेताओं व समर्थकों से मीटिंग की थी। साथ ही आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था। पार्टी को पहले उम्मीद थी कि उन्हें मना लिया जाएगा। हालांकि बात सिरे नहीं चढ पाई है। हालांकि नामांकन कल तक वापस लिए जा सकते है। ऐसे में पार्टी ने उन्हें निष्कासित करने का फैसला लिया है।