
संगरूरः पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं देहात पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान थाना शेरपुर क्षेत्र में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन और 10 किलो चूरा पोस्त, 4.15 लाख की ड्रग मनी, एक कार और एक एक्टिवा बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों में से एक व्यक्ति के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं जबकि दूसरे व्यक्ति के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। चहल ने बताया कि कैप्टन मंदीप सिंह पुलिस सब-डिवीजन धूरी के सुपरविजन में सहायक थानेदार बलविंदर सिंह सहित पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए टी-प्वाइंट बड़ी पर मौजूद थी।
इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की दविंदर सिंह उर्फ गग्गी निवासी टिब्बा (शेरपुर) और हरदीप सिंह निवासी सुनामी पट्टी (लोंगोवाल) आई-20 में सवार थे और गांवों में ग्राहकों को बड़ी मात्रा में हेरोइन और चूरापोस्त सप्लाई करने जा रहे थे। जिसके बाद उनकी टीम ने नाकेबंदी करके कार को रोककर तालाशी ली और तालाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन, चूरा पोस्त और ड्रग मनी बरामद की है।